शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

नज़्म - सिगरेट सी ज़िन्दगी

***


उँगलियों के बीच फँसी
सिगरेट की तरह
कब से सुलग रही है ज़िन्दगी
सैकड़ों ख्वाब हैं,
कश-दर-कश, धुआँ बनकर
भीतर पहुँच रहे हैं..
ज्यादातर का तो
दम ही घुटने लगता हैं
और भाग जाते हैं लौटती साँसों के साथ ।
पर कुछेक हैं,
जो छूट गए हैं भीतर ही कहीं
पड़े हुए हैं चिपक कर, टिककर..
इन दिनों एक-एक कर मैं
उन्हीं ख़्वाबों को
मुकम्मल करने में लगा हूँ.

मिलूँगा फिर कभी
कि अभी ज़रा जल्दी में हूँ
मेरी सिगरेट ख़त्म होने को है..

***



(इस नज़्म को यहाँ भी पढ़ें) -( http://www.openbooksonline.com/profiles/blogs/5170231:BlogPost:406995 )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें